जम्मू, जम्मू-कश्मीर: डिफेंस एक्सपर्ट (रि.) ब्रिगेडियर विजय सागर ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हर साजिश को नाकाम कर दिया है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि लाहौर, कराची, पेशावर हर जगह बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है।
(रि.) ब्रिगेडियर विजय सागर ने कहा, “ मैंने पहले कहा था कि पाकिस्तान को भारत का जवाब समन्वित और एकीकृत हमला होना चाहिए। एक बार फिर देर रात 8:20 बजे पाकिस्तान ने नापाक साजिश को अंजाम दिया गया। मैंने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी। हमने पाकिस्तान की हर साजिश को नाकाम कर दिया है। चाहे लाहौर हो, कराची हो या पेशावर हो, बड़े पैमाने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पाकिस्तान ने राजौरी, पुंछ, सांबा और अखनूर जैसे इलाकों में नागरिकों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की है। जवाब में हमारी भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को कड़ा और मुंहतोड़ जवाब दिया है”
#IndianArmy #Pakistan #IndoPakWar